आप नेता गोपाल राय ने कांग्रेस और बीजेपी पर किया वार
दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री आम आदमी पार्टी के गोपाल राय ने उत्तराखंड में कांग्रेस पार्टी का मुख्यमंत्री का जो कैंडिडेट है उसे सीट खोज नहीं पड़ रही है कभी वह इस सीट पर और कभी उसी पर जा रहे हैं समझ में नहीं आ रहा कि कहां जाएं वहीं भाजपा में अंदर युद्ध चल रहा है अजंता बदलाव चाह रही है और आम आदमी पार्टी एक विकल्प के रूप में भविष्य के पार्टी के रूप में उनके सामने है और जो अंडर करंट है उसके अनुसार उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी सरकार बनाने जा रही है कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने आज बीएचएल रानीपुर विधानसभा क्षेत्र में आप कैंडिडेट प्रशांत राय के समर्थन में प्रचार अभियान शुरू किया ,इस दौरान उन्होंने जगजीतपुर क्षेत्र में एक वेंकट हॉल में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस और भाजपा पर बड़ा हमला बोला और कहा कि 21 साल से उत्तराखंड में भाजपा और कांग्रेस की सरकार है पर यहां की जनता को धोखा ही मिला ।
दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री गोपाल राय का कहना है कि चुनावी शंखनाद हो चुका है आम आदमी पार्टी के जिन प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है वहां से आज से प्रचार अभियान भी हमने शुरू किया है आज से अगले 1 हफ्ते तक हमारा यहां उत्तराखंड का दौरा है है आज रानीपुर विधानसभा से हमने अभियान शुरू किया है उत्तराखंड के अंदर हम लोगों से एक ही अपील कर रहे हैं 21 साल मौका दिया कांग्रेस और भाजपा को, लेकिन उत्तराखंड के लोगों के जो सपने थे वह अधूरे हैं आम आदमी पार्टी को एक मौका दीजिए आम आदमी पार्टी ने जिस तरह से दिल्ली के अंदर आम आदमी के लिए बिजली, पानी, स्कूल, अस्पताल, रोजगार की गारंटी की है उसी तरह से उत्तराखंड के अंदर भी आम आदमी के लिए आम आदमी पार्टी काम करेगी ,एक मौका उत्तराखंड के अंदर आम आदमी पार्टी को दीजिए रानीपुर विधानसभा के अंदर प्रशांत राय जी को आम आदमी पार्टी ने अपना उम्मीदवार घोषित किया है जहां पर सुबह से मैं बहुत सारे लोगों से अलग-अलग मिला हूं, दो बार से यहां पर भाजपा के विधायक है लेकिन चारों तरफ हाहाकार मचा हुआ है वादा पहली बार जो किया गया उसमें धोखा मिला दूसरी बार जो वादा हुआ उसमें भी धोखा मिला ,ऐसे में कांग्रेस ने एक ऐसा कैंडिडेट दिया है जो लड़ाई में भी नहीं है रानीपुर के लोगों से मेरी यही अपील है कि भाजपा का आपने दो बार विधायक बनाया है लगातार इस बार आम आदमी पार्टी को जीत आइए, जितनी ताकत से झाड़ू चलाएंगे उतनी ताकत से हम रानीपुर के अंदर भी काम करके दिखाएंगे, कैबिनेट मंत्री का कहना है कि 21 साल से विकल्प की तलाश में थे कभी बहुजन समाज पार्टी ने कभी समाजवादी पार्टी ने उत्तराखंड क्रांति दल ने अलग-अलग इलाकों में प्रयास किया लेकिन पहली बार उत्तराखंड के अंदर पहाड़ से लेकर मैदान तक एक मजबूत विकल्प लोगों को मिला है और चारों तरफ एक जो अंडर करंट दिख रहा है जो कट्टर पार्टियों के कार्यकर्ता हैं कांग्रेस भाजपा के उनको छोड़ दें तो अंडर करंट लोगों में बहुत बड़े बदलाव का है और उत्तराखंड में भी जो मुझे लग रहा है , चौकानेवाले परिणाम आने वाले हैं जो लोगों का रुझान है वह तो सरकार बनाने वाले रुझान है, लोगों को वोट देना है पार्टियों को तो कैंडिडेट खड़ा करना है हमने खड़ा कर दिया क्योंकि जिस तरह से कांग्रेस को मैं देख रहा हूं कि कांग्रेस के मुख्यमंत्री के दावेदार को सीट ढूंढनी पड़ रही है उनको इस सीट पर जाएं कि उस सीट पर जाए पता नहीं चल रहा है पूरे भाजपा के अंदर युद्ध चल रहा है ऐसे में जनता बदलाव चाहती है और सरकार बनाने की ताकत अब जनता के हाथ में है ,मुझे इस बात का भरोसा है कि अगर काम चाहिए तो आम आदमी पार्टी का एक मजबूत विकल्प जो मिला है उस अवसर का लाभ जनता उठाना चाहती है ,
गोपाल राय का कहना है कि आप के यह तो आम कैंडिडेट है दिल्ली के विधायकों को तो आप नहीं पहचान पाओगे कि यह विधायक हैं जो तीन तीन बार से जीते हैं तो आम आदमी पार्टी के तो कैंडिडेट आम् ही होते हैं और वही आम लोग खास काम कर पाए हैं दिल्ली के अंदर और यहां भी करेंगे जितने बड़े बड़े चेहरे देख रहे हो वह तो अपने लिए कर काम करते हैं आम आदमी आम के लिए काम करता है कई जगहों पर 70 सीटों पर आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवार घोषित किया है आम आदमी पार्टी उत्तराखंड का भविष्य कैंडिडेट तो एक ही बन सकता था लेकिन जितने कार्यकर्ता लगे हैं उन सबके लिए भविष्य में मौका मिलेगा क्योंकि अब आम आदमी पार्टी भविष्य की पार्टी है उत्तराखंड के अंदर इसलिए किसी को चिंता करने की जरूरत नहीं है ।