
अग्निपथ योजना के विरोध में राकेश टिकट उग्र प्रदर्शन करने वालों से की अपील
अग्नीपथ योजना को लेकर देश में उग्र विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है बिहार में युवाओं ने कई ट्रेनों में आग तक लगा दी विपक्ष इस मुद्दे पर केंद्र सरकार को लगातार घरेने का कार्य रहा है तो वहीं भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने जहां उग्र विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों को शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने की अपील की है तो वही अग्निपथ योजना के माध्यम से केंद्र सरकार बड़ा हमला बोला
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत का कहना है कि अग्निपथ योजना के कारण युवा बर्बाद होगा क्योंकि इसमें सिर्फ 4 साल ही युवाओं को सेना में नौकरी मिलेगी यह काफी गलत निर्णय है इसको लेकर हम देश के युवाओं के साथ हर वक्त साथ खड़े रहेंगे मगर युवाओं को उग्र प्रदर्शन से बचना चाहिए और अपनी बात संवैधानिक रूप से करनी चाहिए क्योंकि आंदोलन में कई असामाजिक तत्व माहौल को खराब करने का कार्य करते हैं इनका कहना है कि पुलिस भी आंदोलन करने वाले युवाओं को खदेड़ रही है इस कारण युवाओं में आक्रोश उत्पन्न हो रहा है इसलिए सरकार को इस योजना को वापस लेना चाहिए और एक नियम बनाना चाहिए की 18 साल के युवाओं को एक साल मिलिट्री की ट्रेनिंग दी जाए ना कि 4 साल ट्रेनिंग देने के बाद युवाओं को बेरोजगार किया जाए