• Fri. Mar 14th, 2025

Star uk news

अपना उत्तराखंड

काव्य दिल की गीता के हिंदी संस्करण का विमोचन कट्टरपंथी सोच को दिया एक बड़ा संदेश

Bystaruknews

Jun 16, 2022

काव्य दिल की गीता के हिंदी संस्करण का विमोचन कट्टरपंथी सोच को दिया एक बड़ा संदेश

 धर्म के नाम पर जहां एक तरफ भारत में उग्र विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं तो वही धर्म नगरी हरिद्वार में एक अनोखी तस्वीर देखने को मिली हरिद्वार में कलखल स्थित श्री हरेराम आश्रम में स्वर्ण जयंती महोत्सव आयोजित किया गया महोत्सव में पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड चीफ जस्टिस खलीलुर्रहमान रम्दे शामिल हुए जहा उन्होंने उर्दू काव्य दिल की गीता के हिंदी संस्करण का विमोचन किया साथ ही उन्होंने इंसानियत का पैगाम देते हुए कहा कि सभी धर्म एक है और धर्म नहीं सिखाता आपस में बैर रखना धर्म का अर्थ है लोगों को जोड़ना ना कि उन्हें तोड़ना

खलीलुर्रहमान रम्दे का कहना है कि भगवत गीता हिंदू धर्म की धार्मिक किताब है मगर इसका अनुवाद एक मुसलमान ने उर्दू में किया और वह भी शायरी में दिल मोहम्मद कोई आम इंसान नहीं थे वह कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे हैं 90 साल पहले इन्होंने भगवत गीता का उर्दू में अनुवाद किया और नाम रखा दिल की किताब इनका कहना है कि हिंदी और संस्कृत में लिखी गई भागवत गीता का एक मुसलमान ने उर्दू में अनुवाद किया इसको लेकर ब्रिटिश गवर्नमेंट ने उनको सम्मानित किया इस किताब का अनुवाद करने में उस वक्त एक हजार रुपए लगे थे यह राशि उस वक्त बहुत थी इसलिए हमें एक बात याद रखनी चाहिए कि धर्म सबको एक करता है धर्म का इस्तेमाल हमें लोगों को एक करने के लिए करना चाहिए ना कि तोड़ने के लिए

 धर्म के नाम पर जिस तरह से इस वक्त भारत में उग्र विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं वह कहीं ना कहीं कट्टरपंथी सोच को उजागर कर रहे हैं धर्म नगरी हरिद्वार में आयोजित स्वर्ण जयंती महोत्सव में उन कट्टरपंथियों को एक संदेश दिया गया है कि धर्म नहीं सिखाता आपस में बैर रखना धर्म के नाम पर लोगों को एकजुट किया जाता है ना कि तोड़ना कार्यक्रम में अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविंद्र पुरी महाराज कपिल मुनि महाराज श्री महल दामोदर दास हरि चेतन जी महाराज और भाजपा वरिष्ठ नेता विमल कुमार प्रदीप जोशी जी के अलावा भारी संख्या में साधु संत कार्यक्रम में मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sory