- उपचुनाव नामांक कांग्रेस प्रत्याशियों ने किया

- हरिद्वार नगर निगम के वार्डों में हो रहे उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी एकजुट नजर आ रही है। दोनो वार्डों से पार्षद पद के लिए नामांकन करने पहुंचे कांग्रेस प्रत्याशियों के साथ विधायक रवि बहादुर, मेयर अनिता शर्मा, पूर्व पालिकाध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी और प्रदीप चौधरी के साथ कई बड़े नेता हरिद्वार तहसील में मौजूद रहे। इस दौरान विधायक रवि बहादुर ने कहा कि दावा किया कि कांग्रेस पार्टी एकजुट होकर उपचुनाव लड़ेगी और जीतेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि हरिद्वार में आगामी जिला पंचायत के चुनाव के लिए भी कांग्रेस पार्टी की मजबूत तैयारी है। हरिद्वार की मेयर अनिता शर्मा ने कहा कि जिस तरह से 2017 के निगम चुनाव में हरिद्वार की जनता ने उन्हें अपना मेयर चुना था, उसी तरह से जनता उपचुनाव में भी कांग्रेस पार्टी को ही जिताने का काम करेगी। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजवीर चौहान संतोष चौहान मुरली मनोहर अमन गर्ग राजीव भार्गव के अलावा कॉफी कांग्रेसी शामिल हुए
