परशुराम जयंती के उपलक्ष्य में होगा तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन

-बैरागी कैंप स्थित श्री ब्राह्मण परशुराम धर्मशाला समिति के तत्वाधान में ब्राह्मण शिरोमणी भगवान परशुराम की जयंती के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
जानकारी देते हुए महंत संजयदास महाराज ने बताया कि शनिवार से आयोजित किए जा रहे तीन दिवसीय कार्यक्रम में देश भर से ब्राह्मण समाज के लोग सम्मिलित होंगे। महंत संजय दास महाराज ने बताया कि श्रीमहंत ज्ञानदास महाराज की अध्यक्षता में आयोजित किए जा रहे कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री डा.रमेश पोखरियाल निशंक, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक सहित अनेक गणमान्य लोग सम्मिलित होंगे। तीन दिन तक चलने वाले कार्यक्रम के दौरान धार्मिक अनुष्ठानों सहित संत सम्मेलन का आयोजन भी किया जाएगा।