• Sun. Jul 6th, 2025

Star uk news

अपना उत्तराखंड

महंगाई बढ़ाकर जनादेश का अपमान कर रही भाजपा सरकार नरेश शर्मा

Bystaruknews

May 27, 2022

महंगाई बढ़ाकर जनादेश का अपमान कर रही भाजपा सरकार…..नरेश शर्मा

हरिद्वार. लगातार महंगाई बढ़ने के विरोध में आम आदमी पार्टी के विधानसभा कलियर कार्यालय एक बेठक कर के पर भाजपा की केंद्र और राज्य सरकारों के खिलाफ प्रदर्शन करेगी प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश शर्मा ने कहा कि भाजपा ने जिन जुमलों और झूठे वादों के सहारे जनता का भरोसा जीत कर सत्ता हासिल की थी आज उन वादों के विपरीत लगातार महंगाई बढ़ती जा रही है जो भाजपा के द्वारा जनादेश का अपमान करने की तरह है

. उन्होंने कहा कि सरकार की उपेक्षा पूर्ण नीति के चलते आम आदमी परेशान है रसोई गैस के दाम आसमान छू रहे हैं पेट्रोल और डीजल की कीमतें रुक नहीं रही हैं साथ ही आम आदमी के सामान्य जीवनचर्या से जुड़ी हर चीज महंगी हो गई है जिससे आम लोगों को अपना घर चलाना भी मुश्किल हो गया है. उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार हो या फिर उत्तराखंड की धामी सरकार भाजपा की सरकारें महंगाई पर नियंत्रण करने में विफल रही हैं. भाजपा को हर मोर्चे पर विफल बताते हुए उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ संघर्ष जारी रखेगी. इस दौरान केंद्र और राज्य सरकार के सरकार से महंगाई पर नियंत्रण करने की मांग भी की गई अन्यथा प्रदेश स्तर पर आंदोलन छेड़ने की चेतावनी दी गई. साहिब अक़रम,जनेदलक्ष्मी सोनकर राव तनवीर विशाल महबूब जलफुकर कमलेश निक्की मनीषा समीर स्वराज पाटिल खालिद हसन समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sory