पुलिस मॉडर्न सीनियर सेकेंडरी स्कूल पीएसी परिसर हरिद्वार में आयोजित किया गया निशुल्क मेडिकल चेकअप कैंप

40 वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार के परिसर में स्थित पुलिस मॉडर्न सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बच्चों हेतु उत्तराखंड पुलिस वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन (उपवा) के सौजन्य से स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।

स्वामी विवेकानंद हेल्थ मिशन सोसायटी द्वारा संचालित स्वामी रामप्रकाश चैरिटेबल चिकित्सालय के चिकित्सकों की टीम द्वारा उक्त कैंप में विद्यालय के छात्रों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

कैंप की शुरुआत में स्वामी राम प्रकाश चैरिटेबल चिकित्सालय के चिकित्सकीय निदेशक डॉक्टर संजय शाह द्वारा सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को हेल्थ हाइजीन की महत्ता एवं स्वस्थ जीवन शैली के संबंध में जागरूक किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए पीएसी वाहिनी के सेनानायक श्री ददनपाल द्वारा वाहिनी के उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों एवं पुलिस मॉडर्न स्कूल के शिक्षकों तथा विद्यार्थियों को संदेश दिया गया कि ‘स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन निवास करता है’ इस सिद्धांत का पालन करते हुए हमें स्वस्थ जीवनशैली अपनानी चाहिए। कैंप में बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर राजदीप राठौर, पैथोलॉजिस्ट डॉक्टर विवेक अंबस्ट, चिकित्सालय की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ ज्योति चौहान, आप्थाल्मालॉजिस्ट अंकित, नर्सिंग सुपरवाइजर अर्चना रावत, लैब टेक्नीशियन श्रवण द्वारा 237 बच्चों का परीक्षण किया गया एवं उन्हें विभिन्न समस्याओं का निदान एवं उपचार सुझाए गए। कैंप में बच्चों की आंखों का चेकअप एवं डेंटल चेकअप भी किया गया। मेडिकल कैंप में पीएसी वाहिनी एवं एटीएस के अधिकारी कर्मचारियों एवं उनके परिजनों द्वारा भी अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाया गया। उपवा पीएसी परिसर की अध्यक्षा श्रीमती आभा पाल द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन वाहिनी के उप सेनानायक सुरजीत सिंह पँवार द्वारा किया गया। सेनानायक श्री ददनपाल, श्रीमती आभा पाल एवं श्रीमती पूजा पँवार द्वारा अतिथि चिकित्सकों एवं तकनीशियनों को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत एवं आभार व्यक्त किया गया। मेडिकल कैंप में सहायक सेनानायक विजेंद्र दत्त डोभाल पुलिस मॉडर्न स्कूल के प्रधानाचार्य मनोज भट्ट शिविर पाल राजपाल सिंह रावत, सहायक शिविर पाल पंकज जोशी, पीएसी वाहिनी राजकीय चिकित्सालय के चीफ फार्मासिस्ट भाग सिंह रमोला, फार्मासिस्ट चंदन तनेजा, दलनायक श्रीमती कविता रावत आदि उपस्थित रहे।
