• Sun. Jul 6th, 2025

Star uk news

अपना उत्तराखंड

दो नर हाथी आपस मे ख़ूनी संघर्ष  करते नजरआ रहे एक वीडियो वायरल हो रहा

Bystaruknews

May 26, 2022

दो नर हाथी आपस मे ख़ूनी संघर्ष  करते नजरआ रहे एक वीडियो वायरल हो रहा

उत्तराखंड राज्य के जनपद हरिद्वार मे इन दिनों हाथियों की आपसी लड़ाई का एक वीडियो वायरल हो रहा है यह वीडियो हरिद्वार वन प्रभाग की श्यामपुर रेंज का बताया जा रहा है जिसमे दो नर हाथी आपस मे ख़ूनी संघर्ष करते नजर आ रहे है।

आपको बता दें की यह सीजन इन गजराजों के आपसी संघर्ष का सीजन माना जाता है। इस सीजन में मादा को लेकर विशालकाय गजराज आपस मे भीषण संघर्ष करते है। अगर हम वैज्ञानिक तरीके से देखे तो इस सीजन को मस्थकाल भी कहा जाता है। पूर्ण वयस्क गजराज जब मस्थ में होता है तो उसी दौरान प्रजनन के लिए यह मादाओं की तलाश करता है। यह सबसे ज्यादा संवेदनशील वक्त होता है। क्यूंकि इसी दौरान बाहुबली गजराज झुंड पर काबिज होने के लिए आपसी संघर्ष करते है। यह संघर्ष कई दिनों तक चलता है। जिसमे इनकी मौत तक हो जाती है। फिलहाल वन महकमे द्वारा इन पर नजर रखने और इनको आबादी क्षेत्र मे आने से रोकने के लिए एक टीम का गठन किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sory