दो नर हाथी आपस मे ख़ूनी संघर्ष करते नजरआ रहे एक वीडियो वायरल हो रहा
उत्तराखंड राज्य के जनपद हरिद्वार मे इन दिनों हाथियों की आपसी लड़ाई का एक वीडियो वायरल हो रहा है यह वीडियो हरिद्वार वन प्रभाग की श्यामपुर रेंज का बताया जा रहा है जिसमे दो नर हाथी आपस मे ख़ूनी संघर्ष करते नजर आ रहे है।
आपको बता दें की यह सीजन इन गजराजों के आपसी संघर्ष का सीजन माना जाता है। इस सीजन में मादा को लेकर विशालकाय गजराज आपस मे भीषण संघर्ष करते है। अगर हम वैज्ञानिक तरीके से देखे तो इस सीजन को मस्थकाल भी कहा जाता है। पूर्ण वयस्क गजराज जब मस्थ में होता है तो उसी दौरान प्रजनन के लिए यह मादाओं की तलाश करता है। यह सबसे ज्यादा संवेदनशील वक्त होता है। क्यूंकि इसी दौरान बाहुबली गजराज झुंड पर काबिज होने के लिए आपसी संघर्ष करते है। यह संघर्ष कई दिनों तक चलता है। जिसमे इनकी मौत तक हो जाती है। फिलहाल वन महकमे द्वारा इन पर नजर रखने और इनको आबादी क्षेत्र मे आने से रोकने के लिए एक टीम का गठन किया गया है।