



अवैध रूप से निर्माण मकान दुकान कॉलोनी हो रहा है उनके खिलाफ कार्रवाई जारी है सचिव उत्तम सिंह चौहान
हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण ने आज हरिद्वार जनपद के क्षेत्र में काफी दुकानें प्लाट को सील किया जो भी मकान दुकान बिना नक्शे से बन रही थी उनके खिलाफ कार्रवाई लगातार पिछले दिनों से जारी है वहीं इस मामले में हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के सचिव उत्तम सिंह चौहान का कहना है कि यह कार्य कार्यवाही पिछले कई दिनों से चल रही है और आगे भी चलती रहेगी जो भी अवैध मकान दुकान कॉलोनी अवैध काम रहे हैं उन पर कार्यवाही जारी रहेगी
8 निर्माणों/कॉलोनियो पर कार्यवाही की गयी :-
- श्री अशोक पाडिया , अमात्रा के निकट , श्यामपुर कांगड़ी हरिद्वार .
2 . श्री जितेन्द्र कुमार , महादेव मन्दिर गाजीवाला हरिद्वार की 7 दुकाने .
- श्री नीरज शर्मा , NH -58 मुख्य मार्ग , मनोहरपुर , बहादराबाद , हरिद्वार की अवैध कॉलोनी .
- श्री अनुज कुमार , NH -58 मुख्य मार्ग , बहादराबाद , हरिद्वार की अवैध कॉलोनी .
- श्री दुष्यंत पुत्र स्व० श्री सुरेंद्र सिंह , जया मैक्सवैल हॉस्पिटल के निकट , बहादराबाद , हरिद्वार की अवैध कॉलोनी.
- श्री रविंद्र चौहान , हरिद्वार रूडकी मुख्य मार्ग , बहादराबाद , हरिद्वार की अवैध कॉलोनी .
- श्री आशीष अग्रवाल , लाइन न. -3 , सुमन नगर सलेमपुर हरिद्वार की अवैध कॉलोनी .
- श्री अतुल गोसाईं , सुमन नगर हरिद्वार का अवैध निर्माण .
उक्त निर्माणों / कॉलोनियों को सहायक अभियंता श्री पंकज पाठक , अवर अभियंता श्री बलराम सिंह व् स्टाफ के साथ सील किया गया
9.इसके अतिरिक्त श्री सुभाष चंद पुत्र श्री सूरजमल सिंह , गायत्री विहार भूपतवाला , हरिद्वार का अवैध निर्माण अवर अभियंता आकाश जगूड़ी व् स्टाफ के साथ सील किया गया