काशी में कोर्ट के आदेश के बाद पूरे हुए सर्वे में शिवलिंग निकलने की खबर के बाद अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष और महानिर्वाणी अखाड़े के सचिव रविंद्र पुरी ने खुशी
काशी में कोर्ट के आदेश के बाद पूरे हुए सर्वे में शिवलिंग निकलने की खबर के बाद अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष और महानिर्वाणी अखाड़े के सचिव रविंद्र पुरी ने खुशी जाहिर की है और सभी पक्षों से राम मंदिर की तर्ज पर समाधान निकालने की अपील की है। महंत रविंद्र पुरी के अनुसार शिव महापुराण के केदार खंड में इस मंदिर का वर्णन है और विश्वेशर नाथ मंदिर है यह। उनके अनुसार 1664 से 1670 के बीच उनके अखाड़े के नागाओं ने आक्रांतओं से बचाने के लिए इस शिवलिंग को तालाब में। छुपा दिया था… बाद में यह मंदिर फिर से पूजा के लिए खोल दिया गया… और 1992 में बाबरी विध्वंस के बाद यहां फिर बैरेकेटिंग कर दी गई। सर्वे पूरा होने के बाद हरिद्वार के दक्ष प्रजापति मंदिर में खुशी का माहौल है।