अतिक्रमणकारी सड़कों पर अतिक्रमण कर रहे हैं… जिसके बाद डीएम हरिद्वार ने तत्काल संज्ञान लेते
हरिद्वार में पिछले 3 दिनों से चलाए जा रहे अतिक्रमण अभियान के तहत लगातार जिला प्रशासन को यह सूचनाएं मिल रही थी कि जिला प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाते ही फिर से अतिक्रमणकारी सड़कों पर अतिक्रमण कर रहे हैं… जिसके बाद डीएम हरिद्वार ने तत्काल संज्ञान लेते हुए तमाम अधिकारियों के साथ शुक्रवार शाम को सड़कों पर उतर कर निरीक्षण किया। डीएम विनय शंकर पांडे ने यहां रेलवे स्टेशन से हर की पौड़ी तक पैदल ही डेढ़ किलोमीटर का सफर तय करा और अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को कड़ी फटकार लगाई। इस दौरान उन्होंने कहा कि हरिद्वार में आगामी कांवड़ मेला प्रस्तावित है …लिहाजा शहर में अब हर हफ्ते 3 दिन बुधवार, बृहस्पतिवार, शुक्रवार को लगातार अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया जाएगा और यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि इस अभियान के बाद लोग दोबारा से अतिक्रमण ना कर सकें। उन्होंने इस मौके पर. जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने कमान संभाली देवपुरी चौराहे से लेकर हर की पौड़ी तक पैदल निकले जो भी अतिक्रमण द्वारा लग गया था उसको हटवाया उनके साथ सिटी मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार सिंह एसडीएम पूरन सिंह गाना एचडी के सचिव उत्तम सिंह चौहान के अलावा भारी पुलिस फोर्स के साथ निकले हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण को भी आदेश दिए की हरकी पैड़ी जाने वाले मार्ग के दोनों ओर रेलिंग लगाई जाए जिससे की रेलिंग के पी छे ही दुकानदार अपनी दुकानें खोल सके और रेलिंग के बाहर कोई ना आए। इस दौरान उन्होंने पुलिस को भी अतिक्रमणकारियों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। डीएम विनय शंकर पांडे सभी विभागों के अधिकारियों के साथ पैदल ही मार्गों का निरीक्षण करते नजर आए। क्या कुछ कहा उन्होंने आप भी सुनिए….