संगीतकार पद्मविभूषण एवं पद्यश्री पं. शिव कुमार शर्मा की अस्थियां हर की पौड़ी स्थित ब्रह्मकुंड पर पूरे विधि विधान के साथ गंगा में विसर्जित

पद्यश्री एवं विश्व प्रसिद्ध संतूर वादक और संगीतकार पद्मविभूषणपं. शिव कुमार शर्मा की अस्थियां को आज हर की पौड़ी स्थित ब्रह्मकुंड पर पूरे विधि विधान से उनके तीर्थ पुरोहित पंडित शांतनु ने माँ गंगा में विसर्जित कराया ।

इस दौरान पं. शिव कुमार शर्मा के पुत्र रोहित और शिष्य राहुल और पारिवारिक सदस्य विशाल शर्मा अस्थि कलश लेकर पहुचे

यहां पर आकर उनकेे पुत्रों ने पूरे विधि-विधान से हर की पौड़ी ब्रह्मकुंड पर अस्थि विसर्जन की कराया गया है और मां गंगा से प्रार्थना की है कि उनको स्वर्ग में स्थान दे।