एक कार और बाइक की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई@सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो वहीं इस मामले पुलिस जांच की बात क्या है

रिपोर्ट राजीव गुप्ता/ विनय शर्मा
संयम और सहनशीलता के अभाव में आजकल युवाओं में इतना जोश है कि मामूली सी बात पर युवा मारपीट पर उतारू हो जाते हैं। ताजा मामला गुरुवार देर रात शहर कोतवाली क्षेत्र में शिवमूर्ति चौक के पास का है जब एक कार और बाइक की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई।

इस हादसे में बाइक सवार युवकों को हल्की चोटें आई। तभी दोनों पक्षों के बीच गलती को लेकर एक-दूसरे से बहस शुरू हुई। कुछ ही देर में यह बहस मारपीट में बदल गई और फिर आपस में लात-घूंसे चले।
यह पूरी घटना वहां के सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है। मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि गलती कार चालक की थी। कार में दो महिलाएं और एक पुरुष बैठा हुआ था। वहीं बाइक पर दो युवक बैठे हुए थे। जब बाइक सवार युवकों ने कार सवार व्यक्ति को उसकी गलती के लिए टोका तो कार में बैठी एक महिला ने युवकों के साथ मारपीट करनी शुरू करी दी। इससे विवाद और बढ़ गया। मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने कार के ड्राइवर को गाड़ी से उतारने के कोशिश की, लेकिन वो नहीं उतरा, इसके बाद गुस्साए लोगों ने कार का शीशा भी तोड़ दिया, परंतु इसके बाद भी कार का चालक गाड़ी से नहीं उतरा। इसी दौरान मौका देखते ही कार चालक महिला को बैठाकर मौके से फरार हो गया। रेलवे स्टेशन के सामने हुईं घटना के दौरान एक भी पुलिसकर्मी नजर नहीं आया। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमारका कहना है कि पुलिस के संज्ञान में यह मामला है पुलिस इस मामले में वीडियो की जांच करा रही है जो भी नियम अनुसार कार्रवाई होगी कार्रवाई की जाएगी