• Sat. Jul 5th, 2025

Star uk news

अपना उत्तराखंड

हरिद्वार पहुँचे उपनेता प्रतिपक्ष दिया उपचुनाव पर बड़ा बयान

Bystaruknews

May 7, 2022

हरिद्वार पहुँचे उपनेता प्रतिपक्ष दिया उपचुनाव पर बड़ा बयान

उपनेता प्रतिपक्ष ओर खटीमा विधानसभा से विधायक भुवन चन्द्र कापड़ी आज हरिद्वार पहुचे भुवन चन्द्र कापड़ी आज परिवार सहित गंगा आरती में शामिल हुए भुवन कापड़ी ने कहा कि आज परिवार के साथ आए हैं और गंगा आरती की है गंगा आरती में भव्य दृश्य था और कांग्रेस की राजनीति में कोई भी भूचाल नहीं है यह तो सिर्फ लोगों का बनाया हुआ बहन है और आने वाले उपचुनाव में कांग्रेस मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी जैसे गंगा मैया है वैसे ही हमने महिला सशक्तिकरण को उदाहरण देते हुए हमारी महिला प्रत्याशी को चुनावी मैदान में उतारा है उत्तराखंड में महिला मतदाता भी ज्यादा है और पहाड़ों में ऊपर खासकर आज घरों की जिम्मेदारी चाहे पति फौज में हो टीचर हो चाहे घरों में हो महिलाओं पर ही जिम्मेदारी सबसे ज्यादा रहती है पहाड़ में महिलाओं के लिए क्या समस्याएं हैं किस चीज की जरूरत होनी चाहिए मुझे लगता है कांग्रेस की प्रत्याशी बहुत उपयुक्त साबित होने वाली है कांग्रेस पार्टी महिलाओं का सम्मान करती है सिर्फ नारा ही नहीं देती है महिला सशक्तिकरण करके भी दिखाती हैं हमारी पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष भी महिला है तो उपचुनाव में भी हमने महिला प्रत्याशी को उतारा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sory