ऋतु खंडूरी ने पहली बार हरिद्वार का दौरा किया। हरिद्वार में ऋतु खंडूरी ने अखाड़ा परिषद अध्यक्ष की मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया

उत्तराखंड विधानसभा के अध्यक्ष बनने के बाद ऋतु खंडूरी ने पहली बार हरिद्वार का दौरा किया। हरिद्वार में ऋतु खंडूरी ने साधु संतो से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया। ऋतु खंडूरी ने निरंजनी अखाड़े पहुंचकर अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रविंद्रपुरी से भी भेंट कर उत्तराखंड में महिलाओं के उत्थान से संबंधित कई विषयों पर चर्चा की।

इस दौरान ऋतु खंडूरी ने कहा की साधु संतो के सानिध्य में बहुत कुछ सीखने को मिला। राजसत्ता और धर्मसत्ता जब एक साथ चलेंगी तो निश्चित रूप से उत्तराखंड के साथ साथ ही देश भी विकास की नई ऊंचाइयों को छुएगा।
