धर्मनगरी हरिद्वार में आदिगुरु शंकराचार्य की जयंती को बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया शंकराचार्य परिषद के अध्यक्ष आनंद स्वरूप महाराज ने की पूजा

धर्मनगरी हरिद्वार में आदिगुरु शंकराचार्य की जयंती को बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया।

मठ मंदिरों में कई धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। साधु संतो ने हरिद्वार के शंकराचार्य चौक पर स्थित आदिगुरु शंकराचार्य की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी और उनसे उत्तराखंड में शांति स्थापना की कामना की।इस दौरान शंकराचार्य परिषद के अध्यक्ष स्वामी आनंद स्वरूप
ने कहा कि उत्तराखंड में डेमोग्राफिकल चेंजेस हो रहे हैं। जल्द ही उत्तराखंड में हिंदुओं के पलायन को रोका जाए और इसके लिए पुलिस को सत्यापन अभियान में तेजी लानी होगी।