• Thu. Mar 13th, 2025

Star uk news

अपना उत्तराखंड

गैर बीजेपी विधायकों ने डीजीपी अशोक कुमार से मुलाकात कर हरिद्वार जिले की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए

Bystaruknews

Apr 23, 2022

गैर बीजेपी विधायकों ने डीजीपी अशोक कुमार से मुलाकात कर हरिद्वार जिले की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए

हरिद्वार/ गैर बीजेपी विधायकों ने डीजीपी अशोक कुमार से मुलाकात कर हरिद्वार जिले की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए। जिले के सात विधायक रवि बहादुर, शहजाद, ममता राकेश, वीरेंद्र जाती, अनुपमा रावत, उमेश कुमार, फुरकान अहमद के साथ साथ पूर्व नेता प्रतिपक्ष और विधायक प्रीतम सिंह ने इस दौरान एक ज्ञापन सौंपा। विधायकों ने आरोप लगाया कि गैर कांग्रेसी विधानसभा क्षेत्रों में पुलिस विधायको के साथ भेदभाव कर रही है। 

 विधायक ममता राकेश और अनुपमा रावत ने कहा कि क्षेत्र में जो घटना घटित हुई उसमे पर एक तरफा कार्यवाही की गई। कोई भी कार्यवाही एक तरफा नहीं होनी चाहिए। थाने और कोतवाली से विधायको को किसी प्रकार की मदद नहीं मिलती। प्रीतम सिंह, रवि बहादुर ने कहा कि भगवानपुर मामले पर एसआईटी गठित कर निष्पक्ष जांच की जाए। अभी तक स्थानीय पुलिस द्वारा क्या फीडबैक आई है। जिले की कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। इस प्रकार की घटना से डर का माहौल बनता है।  डीजीपी अशोक कुमार ने विधायको को आश्वासन दिया कि डाडा जलालपुर की घटना पर एस आई टी गठित की जाएगी। जिले की कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sory