श्री शिव-शक्ति मंदिर सरस्वती विहार में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा की पूर्व संध्या में निकली नगर परिक्रमा कलश शोभा यात्रा
श्री शिव-शक्ति मंदिर सरस्वती विहार,अजबपुर, देहरादून में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के तहत चतुर्थ दिवस बुधवार को सभी नव स्थापित की जाने वाली देव मूर्तियों की नगर परिक्रमा शिव शक्ति मंदिर से भव्य रूप में आयोजित की गई।
श्री शिव-शक्ति मंदिर प्रांगण में दोपहर 2 बजे से ही श्रद्धालु महिलाएं, मंदिर समिति , सरस्वती विहार विकास समिति से जुड़े सदस्य व आम भक्त श्रद्धालु एकत्रित हुए ।
बैंड बाजे की मधुर भक्तिमय धुनों पर नगर परिक्रमा शोभा यात्रा सरस्वती विहार स्थित श्री शिव शक्ति मंदिर परिसर से टिहरी चौक हाइवे से सरस्वती विहार के अंदर विभिन्न ब्लॉकों से होते हुए वापस मंदिर प्रांगण में पहुंचीं।
भक्तो ने नव देव मूर्तियों के दर्शन करते हुए आशीर्वाद भी लिया।
मातृशक्ति अपने घरों से कलश लेकर नगर परिक्रमा में भक्ति और उल्लास के साथ शामिल हुई।
वही मंगलवार को मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के तीसरे दिन देव मूर्तियों का फूल, वस्त्र और द्रव्य से वास किया गया ।
डॉ रविंद्र बेचैन कड़ियाल, समिति के अध्यक्ष पंचम सिंह बिष्ट वरिष्ठ उपाध्यक्ष बीएस चौहान उपाध्यक्ष कैलाश राम तिवारी सचिव गजेंद्र भंडारी मंदिर संयोजक मूर्ति राम बिजलवान मंदिर से संयोजक दिनेश जुयाल वरिष्ठ मंत्री अनूप सिंह फर्त्याल सोहन सिंह रौतेला दीपक काला अजय तड़ियाल जयप्रकाश सेमवाल सी एम पुरोहित, आचार्य उदय प्रकाश नौटियाल, आचार्य सुशांत जोशी ,आचार्य अखिलेश बधानी
कैलाश राम तिवारी मंदिर संयोजक मूर्ति राम बिजलवान सह संयोजक श्री दिनेश जुयाल, पीठ संरक्षक भगवती प्रसाद कपरवाण, समिति के वरिष्ठ मंत्री अनूप सिंह फर्त्याल कोषाध्यक्ष विजय सिंह रावत, कनिष्ठ मंत्री सुबोध मैठानी, प्रचार सचिव सोहन सिंह रौतेला, मंगल सिंह कुट्टी, श्री जयप्रकाश सेमवाल, सी एम पुरोहित, जयपाल सिंह बर्तृवाल, बीपी शर्मा, दीपक काला, अखिलेश नैथानी, अजय तड़ियाल, उपेंद्र अथंवाल, बसंत सिंह,पार्षद विमल उनियाल सहित
काफी संख्या में श्रद्धालु मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह में तल्लीनता से जुड़े हुए है।
शंकराचार्य ज्योतिष पीठ वासुदेवानंद सरस्वती ने भी सोमवार को श्री शिव शक्ति मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा में सम्मिलित हुए।उन्होंने देव मूर्तियों के दर्शन कर भक्तो को आशीर्वचन भी दिया।
कल बृहस्पतिवार ७ मार्च को पांच दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान मूर्तियों के प्राण प्रतिष्ठा स्थापना , पूजा, दर्शन एवम भंडारे के साथ संपन्न होगा जिसमे क्षेत्रवासी श्रद्धा भाव के साथ शामिल होंगे।