

40वीं वाहिनी पीएसी, प्रशिक्षण केन्द्र हरिद्वार में आगामी चार धाम यात्रा के चलते 18 महिला आरक्षीयों को आज से 15 दिवस यातायात प्रशिक्षण पर पुलिस महानिरीक्षक प्रशिक्षण, उत्तराखण्ड श्री पूरण सिंह रावत आई0पी0एस0 द्वारा मार्गदर्शन कर वाहिनी में वृक्षारोपण किया गया।
सेनानायक 40वीं वाहिनी प्रशिक्षण केन्द्र, हरिद्वार श्री ददनपाल आई0पी0एस0 द्वारा पुलिस महानिरीक्षक प्रशिक्षण, उत्तराखण्ड श्री पूरण सिंह रावत आई0पी0एस0 का वाहिनी आगमन पर स्वागत किया गया। तत्पश्चात प्रभारी प्रशिक्षण श्री सुरजीत सिंह पँवार, उपसेनानायक द्वारा कार्यक्रम संचालन करते हुए पुलिस महानिरीक्षक को अवगत कराया गया कि पदोन्नति प्रशिक्षण कार्यक्रम में जनपद, पी0ए0सी0/आई0आर0बी0 वाहिनी, ए0टी0सी0, अभिसूचना, एस0डी0आर0एफ0, विजिलैन्स मुख्यालय एवं आगामी चारदाम यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए 18 महिला आरक्षीओ को 15 दिवस यातायात प्रशिक्षण आज दिनांक 18-04-2022 से प्रारंभ किया जा रहा है।
प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण के दौरान अंतःकक्ष एवं बाह्य कक्ष विषयों के अन्तर्गत एवं अन्य विषयों के साथ शस्त्र अभ्यास, यातायात व्यवस्था, फायरिंग कानून व्यवस्था, संचार, आपदा प्रबंधन, साइर्वर, प्राथमिक चिकित्सा सम्बन्ध में विशेष प्रशिक्षण, दिया जा रहा है।
पुलिस महानिरीक्षक, महोदय द्वारा अपने सम्बोधन के दौरान सर्वप्रथम 40वीं वाहिनी प्रशिक्षण केंन्द्र के उपस्थित सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए बताया गया कि आगामी चार धाम यात्रा के दौरान पुलिस की सबसे महत्वपूर्ण ड्यूटी रहती है जिसके चलते सभी अधिकारियो/ कर्मचारियों को उच्चकोटि का अनुशासन व अपने ड्यूटी के साथ-साथ लीडरशिप एवं प्रबन्धन के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गयी।
उपस्थित सभी अधिकारी/कर्मचारीयों एवं प्रशिक्षण सम्बधित तथा व्यक्तिगत समस्याओं के बारे में पूछा गया। जिसमें सभी के द्वारा कुशलता बताई। अपने सम्बोधन के अंत में पुलिस महानिरीक्षक महोदय द्वारा सभी प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण सकुशल एवं अनुशासन के साथ पूर्ण करने हेतु शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम के अगले चरण में पुलिस महानिरीक्षक प्रशिक्षण द्वारा वाहिनी का भम्रण किया गया जिसमें पुलिस माडर्न सीनियर सेकेंडरी स्कूल 40वीं वाहिनी पीएसी परिसर में चल रहे निर्माण कार्यों का भ्रमण कर सराहना की तथा स्कूल परिसर में वृक्षारोपण किया गया, जिसमें फलदार एवं छायादार वृक्ष लगाए गए।
सेनानायक 40वीं वाहिनी प्रशिक्षण केन्द्र, हरिद्वार द्वारा पुलिस महानिरीक्षक प्रशिक्षण, उत्तराखंड को अपने अमूल्य सम्बोधन एवं आशीष वचनों के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए माँ सरस्वती की प्रतिमा भेंट कर कार्यक्रम का समापन किया गया।
इस अवसर पर सहायक सेनानायक कमलेश पंत, सहायक सेनानायक विजेन्द्र दत्त डोभाल, सहायक सेनानायक हीरा लाल बिजल्वाण, शिविरपाल राजपाल सिंह रावत, प्रतिसार निरीक्षक प्रशिक्षण विनोद गौड़, सूबेदार सैन्य सहायक विक्रम भण्डारी, उपनिरीक्षक सशस्त्र पुलिस प्रवीण कुमार, आदि अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।