• Thu. Oct 16th, 2025

Star uk news

अपना उत्तराखंड

उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा आज हरकी पैड़ी गंगा पूजा और आरती  करने हरिद्वार पहुँचे। 

Bystaruknews

Apr 18, 2022

उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा आज हरकी पैड़ी गंगा पूजा और आरती  करने हरिद्वार पहुँचे। 

 उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा आज हरकी पैड़ी गंगा आरती  करने हरिद्वार पहुँचे। जहाँ उन्होंने  उत्तराखंड की जनता और कांग्रेसियों के उत्थान के लिए मां गंगा से कामना की साथ ही इशारों इशारों में हरीश धामी की नाराजगी पर पार्टी द्वारा उचित कार्रवाई करने की बात भी कह गए।- सोमवार को कॉन्ग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा हरिद्वार पहुंचे जहां उन्होंने हर की पैड़ी पहुंचकर गंगा आरती की जिसके बाद पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने अपनी प्राथमिकताएं बताते हुए कहा कि उन्होंने जिस तरह से पिछले 5 सालों में नेता प्रतिपक्ष के नाते लोगों की आवाज सदन में उठाई है ठीक उसी प्रकार दे आने वाले समय में भी लोगों को जागरूक करते हुए सरकार की कमियों और जनता के अधिकारों के बारे में समय-समय पर उठाते रहेंगे।

साथ में उन्होंने कहा कि उनके पदभार संभालने के दौरान विधायकों की नाराजगी के चलते ना आने की जो खबरें मीडिया में चल रही हैं वह सरासर गलत है सभी विधायक साथ हैं विधायक तिलक राज बेहड़ और राजेंद्र भंडारी दोनों बीमार हैं साथ ही विधायक ममता राकेश और फुरकान दोनों ही भगवानपुर में हुई घटना के कारण नहीं आ पाए थे इसी तरह से एक विधायक गोपाल राणा विदेश यात्रा पर थे जिस कारण से वह वहां उपस्थित नहीं हो पाए थे इससे साफ है कि विधायकों की नाराजगी का कोई सवाल ही नहीं उठता है।वहीं दूसरी तरफ विधायक हरीश धामी के सवाल पर उन्होंने कहा कि उनके द्वारा हरीश धामी से कई बार संपर्क किया गया लेकिन उनके द्वारा कोई जवाब नहीं दिया गया हालांकि उन्होंने हरीश धामी को नारियल के स्वभाव का बताते हुए कहा कि वे ऊपर से कठोर और अंदर से नरम दिल के हैं लेकिन उनके द्वारा हरीश धामी जो बयान मीडिया में दिए गए हैं या  सोशल मीडिया पर जारी किए गए है, उनके परीक्षण के लिए एक कमेटी बनाई गई है और कमेटी जो भी निर्णय लेगी उस पर पार्टी कार्य करेगी उन्होंने साफ कहा कि पार्टी में अनुशासन महत्वपूर्ण है और अगर कमेटी को अनुशासन टूटता दिखाई देता है तो पार्टी जरूर कार्यवाही करेगी।

पूजा के दौरान उनके साथ सतपाल ब्रह्मचारी पूर्व  अध्यक्ष पालिका नगर हरिद्वार अरविंद शर्मा वरिष्ठ कांग्रेसी नेता के अलावा कई कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sory