उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में सक्रिय गैंगस्टर यशपाल तोमर की 153 करोड़ की संपत्ति को कुर्क करने की कार्रवाई शुरू
- उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में सक्रिय गैंगस्टर यशपाल तोमर की 153 करोड़ की संपत्ति को कुर्क करने की कार्रवाई शुरू हो गई है। कोर्ट के आदेश पर ये कार्रवाई शुरू की गई। लंबे समय से उत्तराखंड एसटीएफ गैंगस्टर यशपाल तोमर पर शिकंजा कसने की कार्रवाई कर रही थी। कोर्ट के आदेश पर नामी गैंगस्टर की करीब 153 करोड़ की चल अचल संपत्ति को जब्त किया जा रहा है। आपको बता दे कि यशपाल तोमर की उत्तर प्रदेश के अलावा हरिद्वार में भी कई अवैध संपत्ति है। जिलाधिकारी विनय शंकर बताया कि कोर्ट के आदेश पर संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई की जा रही है। गैंगस्टर यशपाल तोमर के साथ ससुर समेत अन्य रिश्तेदारों की कुंडली भी खंगाली जा रही है।