दसोऊ रोड पर एक दर्दनाक हादसा मैं चार लोगों की मौत 1 घायल
उत्तराखंड राज्य के देहरादून जनपद के चकराता मेंआज रात को चकराता ब्लॉक के हाजा दसोऊ रोड पर एक दर्दनाक हादसा हो गया है। एक बलेनो कार मे सवार पांच लोग हादसे का शिकार हो गए। पांच मे से दो लोग आन द स्फाट और दो लोगों ने रास्ते में अस्पताल जाते समय दम तोड दिया। एक व्यक्ति को देहरादून हाइर सेंटर रेफर कर दिया है उसको खतरे से बहार बताया जा रहा है।

मरने वाले चारों लोग एक ही गांव के बताएं जा रहे है। इन चारों मे से भी तीन लोग एक ही परिवार के बताए जा रहे है। तीन मे से दो लोग सरकारी नौकरी में थे। एक आडिट विभाग में तो दूसरा रेलवे मे इंजीनियर बताया जा रहा है। चारों लोगों की मौत की खबर क्षेत्र में आग की तरह फैली जिससें कि क्षेत्र में शौक की लहर दौड गई। चारों लोग कल स्थानीय पर्व बिस्सू मैले मे गए हुए थे रात को गांव वापस लौटते समय ये हादसा हो गया। चारों का पोस्टमार्टम करके शव परिचनों को सौप दिए गये है।