विजिलेंस की टीम ने ऊर्जा निगम के एसडीओ को 20 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया
हरिद्वार पहुंची विजिलेंस की टीम ने ऊर्जा निगम के एसडीओ को 20 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। विजिलेंस को शिकायत मिली थी कि एसडीओ ने जगजीतपुर क्षेत्र में बिजली का नया कनेक्शन देने की एवज में एक व्यक्ति से 20 हजार रुपए की मांग की थी। पैसे नहीं देने पर एसडीओ लंबे समय से आवेदन कर्ता को चक्कर कटवा रहा था। पीड़ित द्वारा विजिलेंस में शिकायत दर्ज कराने के बाद टीम ने आरोपी एसडीओ को पकड़ने के लिए जाल बिछाया और जगजीतपुर क्षेत्र के सबस्टेशन पहुंचकर कारवाई करते हुए एसडीओ संदीप शर्मा को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। दोपहर पहुंची विजिलेंस की टीम देर रात करीब एसडीओ को अपने साथ लेकर देहरादून रवाना हुई। एसडीओ पर हुई विजिलेंस की टीम की कार्रवाई से विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है। करीब कई घंटे चली पूछताछ विभाग से दूसरे अधिकारी और कर्मचारी विजिलेंस की कार्यवाही पर सवाल उठा रहे हैं।