पट्टा अभिषेक
धर्म नगरी हरिद्वार में आज दिगंबर अखाड़ा के महंत रघुवीर दास ने अपने शिष्य रामानुज दास को का पट्टा अभिषेक स्वर अपने आश्रम साकेत धाम ने किया पट्टा अभिषेक विधि विधान के साथ कर अपने आश्रम के धाम को सौंप दिया वही शिष्य का कहना है कि जो अखाड़े की परंपरा है मैं उन का पालन करूंगा इस अवसर पर कई साधु संत के अलावा अखाड़े और आश्रम से जुड़े सैकड़ों भक्त शामिल हुए