श्रीमद्भागवत महापुराण सप्ताह ज्ञानयज्ञ में कथाश्रवण करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ ।

कथाव्यास आचार्य श्री वाणीविलास डिमरी जी अपने मधुर और वैदुष्यपूर्ण ज्ञान के भण्डार से सभी श्रद्धालुओं को सिंचित कर रहे हैं ।
व्यास जी के अनुरोध पर ब्रह्मचारी मुकुन्दानन्द ने भी इस अवसर पर अपने उद्गार व्यक्त किए ।
मुख्य यजमान श्रीमति अनुपमा पोखरियाल जी एवं श्री दिनेश पोखरियाल जी प्रशंसा के पात्र हैं । भगवान् बद्रीविशाल उन्हे अपनी भक्ति प्रदान करें ।
ब्रह्मचारी मुकुन्दानन्द के साथ आचार्य महिमानन्द उनियाल जी, आचार्य दिनेशचन्द्र सती जी, चौबे जी, हेमन्त तोषावर जी , सती जी आदि उपस्थित रहे ।