
पहाड़ों में बढ़ती गर्मी के चलते बदरीनाथ धाम बर्फविहीन हो चुका है जबकि पिछले वर्षों तक यहां इस समय तक चार फीट बर्फ रहती थी। इसी तरह गर्मी पड़ती रही तो ऊंची चोटियां भी बर्फविहीन हो जाएंगी।
उत्तराखंड राज्य के जनपद चमोली क्षेत्र जोशीमठ। पहाड़ों में बढ़ती गर्मी के चलते बदरीनाथ धाम बर्फविहीन हो चुका है जबकि पिछले वर्षों तक यहां इस समय तक चार फीट बर्फ रहती थी। इसी तरह गर्मी पड़ती रही तो ऊंची चोटियां भी बर्फविहीन हो जाएंगी। फरवरी माह में धाम में छह फीट तक बर्फ थी
मार्च माह के शुरुआत में जहां बदरीनाथ धाम में तीन से चार फीट तक बर्फ जमी थी, वहां कुछ-कुछ जगहों पर ही नाममात्र की बर्फ जमी है। धाम में तेजी से बर्फ पिघल रही है। बदरीनाथ के तप्तकुंड, परिक्रमा स्थल, बदरीनाथ परिसर और आस्था पथ पर बर्फ पूरी तरह से पिघल गई है। विजयलक्ष्मी चौक और माणा रोड पर भी बर्फ गायब हो गई है। बदरीनाथ से तीन किलोमीटर की दूरी पर स्थित देश के अंतिम गांव माणा में भी बर्फ तेजी से पिघल रही है। जबकि इस वर्ष यात्रा सीजन यात्रियों की भारी भीड़ आने का अनुमान है क्योंकि कोरोना के चलते 2 वर्ष से यात्रा नहीं चल पा रही थी
