• Thu. Oct 16th, 2025

Star uk news

अपना उत्तराखंड

गढ़मीरपुर में विद्युत विभाग की लापरवाही से  युवक संजू कुमार नमक  की मौत हो गई मामले में ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर ने बिजली विभाग के खिलाफ कार्रवाई की मांग की

Bystaruknews

Apr 8, 2022

गढ़मीरपुर में विद्युत विभाग की लापरवाही से  युवक संजू कुमार नमक  की मौत हो गई मामले में ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर ने बिजली विभाग के खिलाफ कार्रवाई की मांग की

हरिद्वार जनपद की ज्वालापुर विधानसभा के ग्राम गढ़मीरपुर में विद्युत विभाग की लापरवाही से 33 वर्षीय युवक संजू कुमार पुत्र दलबीर की मौत हो गई। जिसके बाद ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के खिलाफ विरोध जताते हुए प्रदर्शन किया। सूचना मिलने पर स्थानीय विधायक रवि बहादुर, सुमननगर चौकी इंचार्ज इंदर सिंह गड़िया, एसडीओ विपिन कुमार भी मौके पर पहुंचे।  ग्रामीणों ने बताया कि 11केवी की लाइन घर के पास से जा रही है और कई महीनो से इसे हटाने के लिए विद्युत विभाग को लिखित में दिया गाया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। अधिकारी मार्च में व्यस्तता का हवाला देकर काम को टाल रहे हैं। विधायक रवि बहादुर ने कहा कि विद्युत विभाग की घोर लापरवाही के कारण गांव में हादसे बढ़ रहे हैं। पिछले 6 महीने में तीन घटनाएं हो चुकी जिसके बाद भी विद्युत विभाग नही जाग रहा। जो 11 केवी की लाइन गांव में डाली गई है उसका कोई उपयोग नहीं हो रहा। हर बार जल्द स्थांतरण की बात कही जाती है। इनकी लापरवाही से गरीब परिवार उजड़ गया। परिवार में कोई कमाने वाला नहीं है इसके लिए विभाग कम से कम दो लाख रुपए मुआवजा दे और जो विभागीय कार्यवाही के बाद मिलता है वो भी दिया जाए। युवक मकान का काम कर रहा था इसी दौरान करंट लगने से उसकी मौत हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sory