साल के पहले दिन की गंगा आरती
हरिद्वार :- आज से नववर्ष की शुरुआत हो गयी है। नववर्ष पर लोग अपनी फैमिली के साथ पर्यटक स्थलों का रुख करते है। आज 2022 साल के पहले दिन हरकी पौड़ी पर श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखने को मिली । श्रद्धालु अपने अपने परिवार के साथ हरिद्वार हरकी पौड़ी माँ गंगा की आरती में शामिल हुए। और माँ गंगा की आरती देख श्रद्धालु काफी खुश दिखाई दिए। इस बीच कोरोना को देखते हुए काफी हद तक पर्यटक फॉलो करते दिखाई दिए। अलग अलग राज्यों से आये पर्यटकों का कहना है। कि माँ गंगा की आरती देखकर हमें बहुत अच्छा लगा है। हमनें माँ गंगा से यहीं प्रार्थना की है। कि कोरोना और ओमिक्रोन जैसी खतरनाक बीमारी जल्द से जल्द यहाँ से खत्म हो जाये।