• Fri. May 9th, 2025

Star uk news

अपना उत्तराखंड

बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेस का अनोखा तरीका ढूंढ निकाला मेयर प्रतिनिधिअशोक

Bystaruknews

Dec 29, 2021

बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेस का अनोखा तरीका ढूंढ निकाला मेयर प्रतिनिधिअशोक

 हरिद्वार कांग्रेश ने  भाजपा के कार्यकाल में बढ़ती महंगाई को जनता को दिखाने का एक अनोखा तरीका ढूंढ निकाला है हरिद्वार में मेयर प्रतिनिधि व कांग्रेसी नेता अशोक शर्मा ने अपने कार्यालय के बाहर चाय पकौड़े की एक दुकान लगाई है जिसमें वह चाय पकौड़े का फ्री वितरण कर रहे हैं और साथ ही बढ़ती महंगाई के बारे में आम जनता को बता रहे हैं।

-मेयर प्रतिनिधि व कांग्रेसी नेता अशोक शर्मा ने बताया कि भाजपा के कार्यकाल में आम जनता महंगाई की मार झेल रही है ऐसे में चुनाव भी नजदीक है हमारा जनता को इसके माध्यम से सिर्फ  एक ही संदेश देने का कार्य है कि वह अब दुबारा इस भाजपा सरकार को ना चुने । जिस तरह से आज के समय में महंगाई बढ़ती जा रही है उससे साफ साबित हो रहा है कि यह सरकार आम जनता के बारे में कुछ नहीं सोचती है आज के समय में घर की गैस से लेकर रिफाइंड तक इतना महंगा हो गया है कि घर कर चलाना भी बहुत मुश्किल है हमारे द्वारा ठंड को देखते हुए सभी के लिए सुबह शाम चाय और पकौड़े की व्यवस्था फ्री में की गई है जिससे वह यहां पर आए और चाय पकौड़े के साथ बढ़ती महंगाई पर चर्चा करें हमारा सभी  से यही निवेदन है कि वह फिर से अपने 5 साल इस सरकार को लाकर बर्बाद ना करें हमारे द्वारा अपने कार्यालय के बाहर बढ़ती महंगाई को लेकर टेंपलेट के माध्यम से संदेश भी लगाए गए हैं जिससे साफ दिख रहा है कि भाजपा के कार्यकाल में महंगाई कितनी बड़ी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sory