पेट्रोल डीजल गैस की महंगाई को लेकर कांग्रेस के महेश प्रताप राणा संजय पालीवाल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
धर्मनगरी हरिद्वार में आज देशभर में कांग्रेस द्वारा लगातार बढ़ती महंगाई को लेकर विरोध जारी है

। महानगर कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में हरिद्वार के भगत सिंह चौक पर कांग्रेसमहेश प्रताप राणा, प्रदेश सचिव, कांग्रेस संजय पालीवाल, वरिष्ठ कांग्रेसी नेत कार्यकर्ताओं ने
केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। रसोई गैस, डीजल और पेट्रोल के बढ़ते दामों को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई।
इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि देश मे केंद्र सरकार की हिटलरशाही जारी है। रोजाना डीजल पेट्रोल और रसोई गैस के बढ़ते दामों से आम जनता त्रस्त आ गई है। लोगो को घर चलाना मुश्किल हो गया है। उन्होंने चेतावनी दी है जब तक देश मे महंगाई पर नियंत्रण नही होता तब तक कांग्रेस सड़कों पर उतरकर केंद सरकार का विरोध करती रहेगी।