माया देवी मंदिर
चैत्र मास के नवरात्रे शुरू हो गए हैं आज पहला नवरात्रा है धर्मनगरी हरिद्वार के माया देवी मंदिर में जो भी श्रद्धालु नवरात्रों के दिनों में पूजा करता है उसकी मनोकामना पूरी होती है पुराणों में कहा गया है कि 52 सिद्ध पीठ में से एक माया देवी है जब से ही इस मंदिर का नाम माया देवी पड़ा है इसलिए यह पूरी नगरी मायापुरी के नाम से जानी जाती है यह मंदिर जूना अखाड़े के परिसर में बना हुआ है
