
स्वयंसेवकों ने भगवा ध्वज लेकर ज्वालापुर और कनखल के मुख्य बाजार से होते हुए के नगर का भ्रमण किया।
धर्म नगरी हरिद्वार मेंआज हिन्दू नव वर्ष विक्रमी संवत 2079 को उत्साहपिर्वक मनाया गया। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने नव वर्ष प्रतिपदा के मौके पर पथ संचलन किया।
हजारों स्वयंसेवकों ने भगवा ध्वज लेकर ज्वालापुर और कनखल के मुख्य बाजार से होते हुए के नगर का भ्रमण किया। सुरक्षाा को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने भारी पुलििस फोर्स लगा हुई है
