

नवरात्रि एवं माहे रमजान की गोष्ठी कोतवाली ज्वालापुर हुई
पुलिस अधीक्षक नगर स्वतंत्र कुमार की अध्यक्षता. में तथा सहायक पुलिस अधीक्षक ज्वालापुर रेखा यादव व नगर मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार सिंह की उपस्थिति में तथा क्षेत्र के दोनों समुदाय के सम्मानित व्यक्तियों व थाना क्षेत्र में पड़ने वाली मस्जिदों के मौलवियों की उपस्थिति में आगामी नवरात्रों एवं रमजान माह के दृष्टिगत थाना ज्वालापुर में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया है गोष्टी में दोनों समुदाय के व्यक्तियों से नवरात्रि एवं रमजान माह के त्यौहार में आने वाले समस्याओं के बारे में सभी लोगों से पूछा गया तथा पूर्व में उक्त त्योहार के दृष्टिगत आने वाली समस्याओं के बारे में पूछ कर उनके निराकरण हेतु आवश्यक कार्रवाई करने के संबंध में बताया गया तथा दोनों समुदाय के व्यक्तियों से नवरात्रि एवं रमजान माह को शांतिपूर्वक मनाने हेतु अपील की गई