आईटीसी मिशन सुनहरा कल” के तहत “प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन” के सौजन्य से स्कूल रेडिनेस मेला आयोजित किया
हरिद्वार जनपद के प्राथमिक विद्यालय – बागोवली (अलीपुर) बहादराबाद (हरिद्वार) में “आईटीसी मिशन सुनहरा कल” के तहत “प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन” के सौजन्य से स्कूल रेडिनेस मेला आयोजित किया गया। जिसके अन्तर्गत कक्षा 1 व 2 के बच्चों के साथ भिन्न – भिन्न ६ तरह के स्टाल बनाकर विविध प्रकार की शैक्षणिक गतिविधियां करवाकर रिपोर्ट कार्ड तैयार किये गये । जिसमें अभिभावकों के समक्ष ही बच्चों से गतिविधियां करवाई गयीं और रिपोर्ट कार्ड दिये गये।
यह स्कूल रेडिनेस अभियान जनपद – हरिद्वार में प्रखण्ड- बहादराबाद के अब तक 18 प्राथमिक विद्यालयों में आयोजित किये जा चुके हैं।जिसमें लगभग 804 बच्चों तथा 788 अभिभावकों ने प्रतिभाग किया। इनके अतिरिक्त विद्यालयों के शिक्षकों तथा आँगनवाड़ी कार्यकत्रियों ने भी सहभागिता निभाई। प्रथम संस्था के कार्यकर्ताओं में प्रोजेक्ट मैनेजर – श्री बालकराम राजपूत, मास्टर ट्रेनर – श्रीमती आशा रानी तथा अन्य सभी सदस्यों ने प्रतिभाग किया।