• Tue. Dec 3rd, 2024

Star uk news

अपना उत्तराखंड

हरिद्वार जनपद के स्वतंत्र कुमारपुलिस अधीक्षक नगर  द्वारा कोतवाली ज्वालापुर का अर्द्ववार्षिक निरीक्षण किया

Bystaruknews

Mar 30, 2022

हरिद्वार जनपद के स्वतंत्र कुमारपुलिस अधीक्षक नगर  द्वारा कोतवाली ज्वालापुर का अर्द्ववार्षिक निरीक्षण किया

हरिद्वार जनपद के स्वतंत्र कुमारपुलिस अधीक्षक नगर  द्वारा कोतवाली ज्वालापुर का अर्द्ववार्षिक निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान  द्वारा कर्मचारी बैरिक/मैस की सफाई ,शस्त्रो की साफ सफाई एव रखरखाव, मालखाने का भौतिक निरीक्षण करते हुये कर्मचारी गणो को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये गये । थाने के मालखाने मे रखे माल मुकदमाती का गहनता से निरीक्षण करते हुये मालो के रखरखाव एव निस्तारण हेतु सम्बन्धित को आदेशित किया गया।  उ0नि0 गणो द्वारा सम्पादित की जा रही विवेचना के सम्बन्ध मे जानकारी लेते हुये लम्बित शिकायती प्रार्थना पत्रो के साथ साथ आँनलाईन पोर्टल के माध्यम से प्राप्त प्रार्थना पत्रो का भी शीघ्र निस्तारण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया एवम आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए। बाद मुआयना  स्वतंत्र कुमार पुलिस अधीक्षक नगर  एवं स.पु.अ./क्षेत्राधिकारी ज्वालापुर महोदया द्वारा आगामी होली , शब्बे बारात , एंव जुम्मे की नमाज एक ही दिन होने के कारण कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत निवासरत मौजीज व्यक्तियों, दोनों संप्रदायों के सम्मानित व्यक्तियों के साथ शांति बैठक ली गई जिसमें दिनांक 18 मार्च 2022 को त्योहारों को शांति पूर्वक सौहार्दपूर्ण मनाये जाने की अपील की है , एवं  द्वारा बताया कि त्योहार के दिन सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने वाले एवं हुड़दंग करने वाले व्यक्तियों  को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की जाएगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sory