केजरीवाल के आवास पर हमला भाजपा की गुंडागर्दी का परिचायक….. नरेश शर्मा
हरिद्वार. आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से पार्टी के प्रत्याशी रहे नरेश शर्मा ने भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा दिल्ली में आम आदमी पार्टी के केंद्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर हमला करने की कड़े शब्दों में निंदा की है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिस तरह का कृत्य किया है उससे स्पष्ट है कि भाजपा का लोकतंत्र में कोई विश्वास नहीं रह गया है और तानाशाही तथा गुंडागर्दी के दम पर ही लोगों की आवाज को दबा देना चाहते हैं लेकिन देश की जनता ऐसे किसी भी प्रयास को बर्दाश्त नहीं करेगी
भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए उग्र प्रदर्शन के बारे में उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सभी को अभिव्यक्ति की आजादी मिली हुई है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी अपने शब्दों के माध्यम से अपनी भावनाओं को अवगत किया था लेकिन भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता हर बात में राजनीतिक फायदा देखते हैं इसलिए उन्होंने माहौल को बिगाड़ने का प्रयास करने की अपनी कोशिश के चलते केजरीवाल के आवास पर हमला कर दिया. खुद को राष्ट्रवादी और संस्कारवादी बताने वाली भारतीय जनता पार्टी के लोगों का यही चरित्र रह गया है उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता भाजपा की इस गुंडागर्दी को कभी भी बर्दाश्त नहीं करेंगे और इसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा ग्राम धनपुरा स्थित पार्टी के कार्यालय पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए नरेश शर्मा ने यह बात कही और कहा कि आम आदमी पार्टी जनहित और राष्ट्रहित के मुद्दों को लेकर सकारात्मक राजनीति करती रहेगी. बैठक में अनूप कुमार राजीव कुमार देवेंद्र सिंह जॉनी राजकुमार अमरीश गिरी संजय नारंग अंकुर अंकुर बागड़ी मनोज सैनी नौरंगीलाल अरुण शर्मा कुलदीप शर्मा दिलशाद जुल्फीकार गगन शर्मा संदीप कुमार दीपक कुमार सहित अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.