• Wed. Dec 17th, 2025

Star uk news

अपना उत्तराखंड

चित्रकला एवं संस्कृति के क्षेत्र में गरिमा चड्ढा को इंडिया अचीवर्स अवॉर्ड

Bystaruknews

Dec 16, 2025

चित्रकला एवं संस्कृति के क्षेत्र में गरिमा चड्ढा को इंडिया अचीवर्स अवॉर्ड

नई दिल्ली स्थित कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ़ इंडिया संसद मार्ग में 14 दिसंबर 2025 को भव्य रूप से यह कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें देशभर से विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया ।
इस समारोह में उत्तराखंड से चयनित प्रसिद्ध पेंटिंग आर्टिस्ट गरिमा चड्ढा को चित्रकला एवं संस्कृति के क्षेत्र में उनके 25 वर्षों के समृद्ध अनुभव , समर्पण और उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए इंडिया अचीवर्स अवॉर्ड 2025 से सम्मानित किया गया
उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करते हुए गरिमा चड्ढा का चयन होना राज्य के लिए गर्व की बात है।
कार्यक्रम का आयोजन आर वी ग्रुप और डार्क रोज के द्वारा किया गया
कार्यक्रम का सफल प्रबंधन सूत्रा इवेंट्स ने किया।
कार्यक्रम में पटना की प्रसिद्ध लोक गायिका डॉ. नीतू नवगीत
भारत इकोटेक के प्रबंध अधिकारी डॉ. नवीन राठौर,मिसेज नॉर्थ एशिया अर्थ 2017 वर्षा चौहान, जीके इंटरनेशनल डीजल के सीईओ गोपाल कृष्ण खंडेलवाल, आदि अनेक गणमान्य हस्तियां उपस्थित रही।
सम्मान प्राप्त करने पर गरिमा चड्ढा ने आयोजकों का आभार व्यक्त किया तथा कहा भविष्य में भी भारतीय कला और संस्कृति के प्रचार-प्रसार के लिए निरंतर कार्य करती रहेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sory