


आज देवप्रयाग विधानसभा के दूसरी बार से विधायक विनोद कंडारी अपने क्षेत्र के 100 ऐसे विद्यार्थियों को लेकर हरिद्वार पहुंचे।
जिन्होंने अपने अपने विद्यालयों में 10th एवं 12th परीक्षा में टॉप किया है। यह सभी बच्चे भारत दर्शन भ्रमण कार्यक्रम के तहत देवप्रयाग से निकले है। पहला पड़ाव आज हरिद्वार में रह कर माता चंडी देवी दर्शन, मां गंगा जी की सांध्यकालीन आरती के साथ साथ सिडकुल स्तिथ हीरो मोटर्स के संस्थान का भ्रमण किया।
देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी ने बताया कि पिछले आठ वर्षों से लगातार प्रतिव5ऐसे मेधावी छात्रों को वह भारत भ्रमण पर 10 दिन की यात्रा पर लेकर निकलते है इस बार यह यात्रा विधानसभा देवप्रयाग से शुरु हुई जिसमें पहले दिन हरिद्वार भ्रमण रहा रात्रि में हरिद्वार रेलवे स्टेशन से सभी बच्चे गुजरात के लिए प्रस्थान करेंगे वहाँ से लगभग 200 किलोमीटर के क्षेत्र में फैले विभिन्न संस्थानों पर जायँगे।
इस अवसर पर उनके साथ उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश मंत्री सतीश लखेड़ा जी भी रहे । वही हरकीपैडी पहुंचे पर श्री गंगा सभा की ओर से स्वागत मंत्री डॉक्टर सिद्धार्थ चक्रपाणि एवं सचिव उज्ज्वल पंडित ने गंगाजली,प्रसाद एवं अंग वस्त्र पहनाकर स्वागत कर आशीर्वाद दिया।
