
हरिद्वार में सिडकुल में पुलिस की बड़ी कार्रवाई — सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों पर गिरी गाज, 42 युवक गिरफ्तार, 12 वाहन सीज
हरिद्वार के सिडकुल थाना क्षेत्र में पुलिस ने देर रात बड़ी कार्रवाई करते हुए सार्वजनिक स्थानों और ढाबों पर शराब पीने व पिलाने वालों पर शिकंजा कस दिया।
अभियान के दौरान पुलिस ने अलग-अलग टीमों के साथ मिलकर कार्रवाई करते हुए कुल 42 व्यक्तियों को मौके से गिरफ्तार किया।
साथ ही 12 वाहनों को सीज किया गया और 81 पुलिस एक्ट के तहत ₹10,500 का संयोजन शुल्क वसूला गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देश पर यह अभियान चलाया गया ताकि सार्वजनिक स्थानों पर हुड़दंग मचाने और असामाजिक गतिविधियों पर लगाम लगाई जा सके।
पुलिस ने चेतावनी दी है कि भविष्य में कोई भी व्यक्ति सार्वजनिक स्थान पर न तो शराब पिएगा और न ही पिलाएगा। थाना सिडकुल पुलिस की यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
