
सार्वजनिक स्थानो व ढाबो में बैठकर जाम छलकाना युवको को पडा भारी कुल 35 व्यक्तियों मौके से किया गिरफ्तार
*सिडकुल पुलिस द्वारा असामजिक तत्वों व होटल ढाबो पर शराब पिलाने वालों के विरूद्ध भी पुलिस एक्ट में किए गए चालान व 05 वाहनों को किया गया सीज*
*SSP* हरिद्वार महोदय द्वारा सार्वजनिक स्थानों व होटल ढाबो में शराब पीकर हुडदंग मचाने वाले व्यक्तियों के विरूद्द कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है, उपरोक्त क्रम में थाना सिडकुल पुलिस द्वारा अलग अलग टीमें बनाकर सार्वजनिक स्थानों/शराब की दुकानों व सडक किनारे शराब पीकर हुडदंग मचाने वाले 35 व्यक्तियों के विरूद्द *81 पुलिस एक्ट के अन्तर्गत चालानी कार्रवाई कर रूपए 8750/-* संयोजन शुल्क वसूल किया गया सभी लोगो को भविष्य के लिए भी चेतावनी दी गई है कि कोई भी सार्वजनकि स्थान पर न तो शराब पिलायेग न शराब पियेगा। पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान 05 वाहनों को भी सीज किया गया उक्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
पुलिस टीम
1-वरिष्ठ उप निरीक्षक देवेंद्र तोमर थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार।
2- SI शेलेन्द्र ममगई प्रभारी चौकी कोर्ट
3- उप निरीक्षक मनीषानेगी थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार।
रात्रि दिवस सभी चेतक कर्म गण