• Tue. Oct 7th, 2025

Star uk news

अपना उत्तराखंड

एक यूनिट रक्तदान बचा सकता है किसी मजबूर की जान – डॉ आलोक अग्रवाल, प्राचार्य

हरिद्वार। रोटरी क्लब जो कि समय-समय पर जनहित को लेकर कई कार्यक्रमों का आयोजन करते आ रहे हैं, आज इसी कड़ी में चिन्मय डिग्री कॉलेज में रोटरी क्लब हरिद्वार के सौजन्य से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

कैंप का शुभारंभ आलोक शुक्ला सचिव चिन्मय डिग्री कॉलेज, प्राचार्य डॉ आलोक अग्रवाल और रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने संयुक्त रूप से किया।

इस अवसर पर प्राचार्य डॉ आलोक अग्रवाल ने कहा कि मैं सर्वप्रथम रोटरी क्लब हरिद्वार का हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं कि उनके द्वारा महाविद्यालय में आज ब्लड डोनेट कैंप का आयोजन किया गया।

डॉ अग्रवाल ने कहा कि हमारे द्वारा की गई एक यूनिट रक्तदान किसी की जान बचाने में सहायक हो सकती है। उन्होंने कहा कि डॉक्टरों के अनुसार रक्तदान करने पर किसी भी प्रकार की कमजोरी नहीं आती है।

इस अवसर पर रोटरी हरिद्वार के अध्यक्ष डॉ आलोक सारस्वत ने बताया कि इस रक्तदान शिविर में कुल 46 यूनिट रक्त एकत्र किया गया।
उन्होंने कहा कि यह रोटरी हरिद्वार का इस रोटरी वर्ष 1 जुलाई 2025 से 30 जून 2026 का छठा रक्तदान शिविर है

महाविद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं और छात्र-छात्राओं ने भी बढ़-चढ़कर रक्तदान किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रयोगशाला सहायक अभिनव ध्यानी ने बताया कि वे पहले भी कई बार रक्तदान कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि मेरे द्वारा किया गया रक्तदान किसी के काम आ सके, यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है।

आज के इस रक्तदान शिविर में मुख्य रूप से रोटरी क्लब के सदस्य, अध्यक्ष – डॉ. आलोक सारस्वत, रक्तदान समिति अध्यक्ष – मनोरंजन सुबुद्धि, वृक्षारोपण समिति अध्यक्ष – बृजमोहन गुप्ता, संयुक्त सचिव – धर्मेन्द्र मांधाता, सदस्य – इंदर राज अरोड़ा, माँ गंगे ब्लड बैंक से संदीप गोस्वामी व उनकी मेडिकल टीम, डॉ राधिका नागरथ, कमांडर आमोद चौधरी, डॉ पी.के. शर्मा, प्रो. आनंद शंकर सिंह, डॉ मधु शर्मा, डॉ दीपिका, डॉ निधि, हिमांशु, संतोष कुमार, सुरभि गुप्ता, राहुल कुमार, राजेश कुमार, अमरपाल, राजू कुमार, गौतम महतो आदि स्टाफ मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sory