
देशभर में नवरात्र पर्व की धूम है। नवरात्र की अष्टमी तिथि पर शिवलोक निवासी एवं गिरवर नाथ जनकल्याण धर्मार्थ ट्रस्ट के अध्यक्ष समाजसेवी कमल खड़का ने अपने परिवार संग विधिविधान से अष्टमी पूजन किया।


इस अवसर पर कन्या पूजन और कन्या भोज का आयोजन भी किया गया, जिसमें क्षेत्र की छोटी छोटी बालिकाओं को माता का स्वरूप मानकर पूजित किया गया और उन्हें भोजन कराकर आशीर्वाद प्राप्त किया गया। पूजन अर्चना के बाद कन्याओं को प्रसाद के साथ उपहार भी भेंट किए गए। उपहार पाकर नन्हीं नन्हीं कन्याओं के चेहरे खिल उठे। अध्यक्ष कमल खड़का ने कहा कि नवरात्र के पावन दिनों में मां दुर्गा की उपासना करने से जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। कन्या पूजन हमें यह संदेश देता है कि नारी ही सृष्टि की मूल शक्ति है। छोटी छोटी कन्याओं की पूजा कर उनसे आशीर्वाद लेना हमारे लिए सबसे बड़ा सौभाग्य है। यही कारण है कि आज उन्हें भोजन कराने के साथ उपहार भी दिए गए, ताकि उनके चेहरे पर मुस्कान आ सके।उन्होंने आगे कहा कि ट्रस्ट सदैव समाज की सेवा और धार्मिक आयोजनों में योगदान देता रहेगा।