
नवरात्रि पर हरिद्वार पुलिस की सौगात: ऑपरेशन रिकवरी में 70 मोबाइल बरामद, ₹14 लाख से अधिक कीमती फोन लौटे मालिकों को
हरिद्वार पुलिस ने नवरात्रि पर्व पर जनता को बड़ी सौगात दी है। थाना सिडकुल पुलिस ने ऑपरेशन रिकवरी के तहत CEIR पोर्टल की मदद से चोरी व खोए हुए 70 मोबाइल फोन बरामद किए, जिनकी कीमत लगभग ₹14 लाख 68 हज़ार आंकी गई है।
बरामद मोबाइलों में स्थानीय निवासियों के साथ-साथ सिडकुल स्थित कंपनियों में कार्यरत बाहरी राज्यों से आए कर्मचारियों के फोन भी शामिल हैं।
एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देशन में की गई इस कार्रवाई ने उन पीड़ितों के चेहरों पर फिर से मुस्कान लौटा दी, जो अपने खोए फोन की उम्मीद छोड़ चुके थे।
थाना सिडकुल की इस सफलता की जनता ने जमकर सराहना की। पुलिस ने अपील की है कि यदि किसी को कोई लावारिस मोबाइल मिलता है तो वह तुरंत नजदीकी थाना, पुलिस चौकी या साइबर सेल में जमा कराए।