
स्वामी श्याम सुंदर ने संत समाज से की बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा में संत समाज से 7 नवंबर को दिल्ली पहुंचकर यात्रा में शामिल होने की अपील की
हरिद्वार, 5 सितम्बर। श्यामपुर कांगड़ी स्थित श्री श्याम बैकुंठ धाम के परमाध्यक्ष स्वामी श्याम सुंदर महाराज ने कहा कि बागेश्वर धाम के पीठाधीवर धीरेंद्र शास्त्री महाराज देश विदेश में सनातन धर्म संस्कृति के प्रचार प्रसार में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं। धीरेंद्र शास्त्री के प्रयासों से विश्व पटल पर सनातन धर्म को नई पहचान मिली है। स्वामी श्याम सुंदर महाराज ने बताया कि हिंदू एकता को मजबूत करने के लिए धीरेद्र शास्त्री दिल्ली से वृन्दावन बांके बिहारी मंदिर तक विशाल पदयात्रा का आयोजन भी कर रहे हैं। भारत के समस्त संत महापुरूषों से दिल्ली के छतरपुर स्थित आद्य कात्यायनी शक्ति पीठ से शुरू होने वाली पदयात्रा में शामिल होने का अनुरोध करते हुए स्वामी श्याम सुंदर महाराज ने कहा कि सनातन धर्म परंपरांओं और हिंदू समाज की एकता को मजबूत करने के लिए आयोजित की जा रही पदयात्रा एक नया इतिहास रचेगी। इसलिए सभी संत महापुरूषों को इस गौरवशाली यात्रा का हिस्सा बनना चाहिए। दिगम्बर अनी अखाड़े के स्वामी डा.राजेश्वर दास ने संत समाज से 7 नवंबर को दिल्ली पहुंचकर यात्रा में शामिल होने की अपील की।
