
राष्ट्र की एकता अखंडता कायम रखने में संत समाज की अहम भूमिकास्वामी कैलाशानंद गिरी
हरिद्वार, 19 अगस्त। श्यामपुर कांगड़ी स्थित श्री श्याम बैकुंठ धाम के पीठाधीश्वर स्वामी श्याम सुंदर महाराज ने निरंजन पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी, जूना पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी, जगद्गुरू शंकराचार्य स्वामी राजराजेश्वराश्रम, श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी के सचिव श्रीमहंत रविंद्रपुरी से भेंट कर श्री बैकुठ धाम पधारने का आमंत्रण दिया।
निरंजन पीठाधीश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने श्री दक्षिण काली मंदिर पहुंचने पर स्वामी श्याम सुंदर महाराज का माता की चुनरी और नारियल भेंटकर स्वागत कर आशीर्वाद दिया। स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने कहा कि हिंदू समाज को सांस्कृतिक रूप से एकजुट कर राष्ट्र की एकता अखंडता कायम रखने में संत समाज की अहम भूमिका रही है। उन्होंने कहा कि आज जिस प्रकार सनातन धर्म संस्कृति पर आघात पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। उसे देखते हुए संत समाज को एकजुट होना होगा। स्वामी श्याम सुंदर महाराज ने कहा कि संत का भेष धारण कर समाज को गुमराज कर रहे कुछ कालनेमियों की वजह से संत समाज की छवि धूमिल हो रही है। मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट एवं अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कालनेमियों के खिलाफ कार्रवाई का जो प्रस्ताव रखा है। समस्त संत समाज उससे सहमत है और एकजुट होकर संत समाज की छवि धूमिल करने वालों को जवाब देगा। इस दौरान महामंडलेश्वर डा.स्वामी राजेश्वदास महाराज, स्वामी अवंतिकानंद ब्रह्चारी, अंजना माता मंदिर के महंत स्वामी सतीश गिरी भी मौजूद रहे।