
ग्राम सलेमपुर महदूद,
गांव के दो, मुख्य क्षति ग्रस्त मार्ग को लेकर प्रदेश सचिव सोशलमीडिया उत्तराखण्ड कांग्रेस राव हामिद अली के नेत्तृत्व में जिला अधिकारी के आदेश पर एडीएम (ई) श्री फिंचा राम चौहान, हरिद्वार को सौपा ज्ञापन इस दौरान राव हामिद ने बताया कि, स्थानीय विधायक आदेश चौहान हमारी साथ भेदभाव कर रहे,हमारे गाँव के दो, मुख्य मार्ग जो, पिछले क ई वर्षों से क्षति ग्रस्त हैं, जिस के कारण स्कूली बच्चों व ग्रामीणों को परेशानी का समाना करना पड़ रहा है,, इसी सबंध में आज हमने एडीएम हरिद्वार, से मुलाकात की उनको ज्ञापन सौंपा,, उन्होंने हमे आश्वासन दिया है, कि जल्द ही दोनों मुख्य मार्गो का मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया जाएगा,, इस दौरान उपस्थित रहे,, राव शाबान, नासिर , कैफ़ अब्बासी, शाहबाज, रिजवान राव साकिब , समीर,,, आदि,,