:- जन्माष्टमी का उत्सव

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर हरिद्वार में घरों से लेकर मंदिरों तक भव्य तैयारियां चल रही हैं। बाजारों में श्रद्धा और उत्साह का रंग दिख रहा है,लड्डू गोपाल की मूर्तियों से लेकर श्रीकृष्ण की पोशाक तक, हर तरफ श्रद्धालु खरीदारी कर रहे हैं। भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि पर मनाई जाने वाली श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर सभी मंदिरों से लेकर घर-आंगन तक सजावट की धूम है। बाजारों में भी जन्माष्टमी का उत्साह देखते ही बनता है। दुकानों पर लड्डू गोपाल की प्रतिमा, राधे कृष्ण की ड्रेस, मोर पंख, बांसुरी और मुकुट जैसे आकर्षक सामान ग्राहकों की पहली पसंद बने हुए हैं। जगह-जगह जन्माष्टमी से जुड़ी सामग्री के स्टॉल लगे हैं, जहां भक्त बड़ी संख्या में खरीदारी कर रहे हैं।
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी हर साल भाद्रपद माह की अष्टमी को बड़े ही धूमधाम से मनाई जाती है। इस दिन भक्त उपवास रखते हैं, अपने घरों को सजाते हैं और भगवान श्रीकृष्ण को भोग अर्पित करते हैं। यह पर्व भक्त और भगवान के मिलन का सबसे पवित्र दिन माना जाता है।मंदिरों में भी जन्मोत्सव की तैयारियां चरम पर हैं। झांकियां निकाली जा रही हैं और भक्त अपने आराध्य के स्वागत में डूबे हुए हैं। वहीं, बाजारों में रौनक देखकर व्यापारी भी खुश हैं क्योंकि खरीदारों की भीड़ इस पावन पर्व को और खास बना रही है।