
पुलिस लाइन रोशनाबाद में पुलिस अधिकारी व पुलिसकर्मियों द्वारा हर्षोल्लास के साथ खेली गई होली-

DIG/SSP हरिद्वार डाॅ0 योगेंद्र सिंह रावत और अधिकारीगण द्वारा अबीर-गुलाल से टीका लगाया गया तत्पश्चात लगभग सभी उपस्थित अधिकारीगण व कर्मचारीगण ने जमकर होली के पर्व को हर्षोल्लास के साथ एक दूसरे पर अबीर- गुलाल वह रंगो व पानी का छिड़काव करते हुए होली की एक दूसरे को शुभकामनाएं दी गई ।

इस मौके पर SP R प्रमेन्द्र डोबाल, SP CRIME मनोज कत्याल, SP CITY स्वतंत्र कुमार, ASP ज्वालापुर रेखा यादव, CO CITY शेखर चंद्र सुयाल, CO मंगलौर पंकज कुमार गैरोला, CO लक्सर बहादुर सिंह चौहान, CO रूडकी विवेक कुमार, CO OPS निहारिका सेमवाल, R.I, पेशकार, सभी थानाध्यक्ष एवं अन्य कर्मचारीगण
मौजूद रहे।


