रविवार को वीआईपी घाट पर विशेष सफाई अभियान चलाएगा यूपी सिंचाई विभाग
हरिद्वार, 26 जुलाई। उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री धर्मपाल पाल सिंह के हरिद्वार आगमन के अवसर पर वीआईपी घाट पर रविवार को विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता विकास त्यागी ने बताया कि इस दौरान सिंचाई विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी घाट परिसर एवं आसपास के क्षेत्रों की संपूर्ण सफाई, सीढ़ियों की धुलाई, कूड़ा-करकट का निस्तारण तथा लाइम पाउडर एवं सुगंधित द्रव्यों का छिड़काव करेंगे। अधिशासी अभियंता विकास त्यागी ने आम जनता से भी गंगा घाटों को स्वच्छ रखने में सहयोग की अपील की। इस दौरान सहायक अभियंता भारत भूषण, अवर अभियंता कृष्ण कुमार सैनी, हरीश प्रसाद, विनीत सैनी, सुशील कुमार, अशोक कुमार, तेजप्रकाश आदि मौजूद रहे।
रविवार को वीआईपी घाट पर विशेष सफाई अभियान चलाएगा यूपी सिंचाई विभाग
