परिषद महामंत्री ने शिवभक्तों से की कांवड़ नियमों का पालन करने की अपील
ऐसा कोई भी कृत्य ना करें जिससे कांवड़ की पवित्र भावना का अनादर हो
-श्रीमहंत हरि गिरी
हरिद्वार, 1 जुलाई। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमहंत हरि गिरी महाराज ने कांवड़ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं से नियमों का पालन करने और गंगा की स्वच्छता बनाए रखने की अपील की है। जूना अखाड़े में पत्रकारो से वार्ता करते हुए श्रीमहंत हरि गिरी महाराज ने कहा कि हरिद्वार और उत्तराखंड कांवड़ लेने आने वाले श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए तैयार है। उन्होंने कांवड़ लेने आने वाले शिवभक्तों से अपील करते हुए कहा कि कांवड़ नियमों का पालन करें। धार्मिक भजन करें। ऐसा कोई भी कृत्य ना करें। जिससे कांवड़ की पवित्र भावना का अनादर हो। हरिद्वार प्रत्येक श्रद्धालु का है। श्रद्धालु हरिद्वार को अपना घर समझें। जिस प्रकार अपने घर में स्वच्छता का ध्यान रखते हैं। उसी प्रकार मां गंगा की पवित्रता का ध्यान रखें। किसी भी प्रकार का कचरा और गंदगी गंगा में ना फेंके। पॉलीथीन का प्रयोग बिल्कुल ना करें। मां गंगा की स्वच्छता और पवित्रता को बनाए रखने के लिए अपने कर्तव्य का पालन करें। श्रीमहंत हरि गिरी ने कहा कि सरकार और प्रशासन ने कांवड़ यात्रा के लिए जो नियम निर्धारित किए हैं। उनका भी पालन करें। कांवड़ यात्रा पर रवाना होने से पहले प्रशासन को जानकारी दें। उत्तराखंड सरकार और हरिद्वार का प्रशासन कांवड़ यात्रीयांं की सेवा के लिए तत्पर है। नियमों का पालन कर सरकार और प्रशासन का सहयोग करें।
ऐसा कोई भी कृत्य ना करें जिससे कांवड़ की पवित्र भावना का अनादर हो-श्रीमहंत हरि गिरी
